Surprise Me!

BURHANPUR : छात्रा पर हमला करने के बाद खुद छत से कूदा छात्र | Mp Crime News

2020-05-14 16 Dailymotion

बुरहानपुर के सेवा सदन महाविद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया.. जब एक सिरफिरे छात्र ने छात्रा को चाकू से हमला कर दिया...और खुद भी कॉलेज की छत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी... जिसके बाद छात्र और छात्रा को गम्भीर रुप से घायल हो गए, दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.. बताया जा रहा है कि मामवा प्रेम प्रसंग का था.. और इसी के चलते कॉलेज के बीकॉम थर्ड ईयर का छात्र गणेश ढोले अपनी ही क्लास की छात्रा के साथ कॉलेज की तीसरी मंजिल पर पहुचा...जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और गणेश ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया और खुद भी तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी... दोनों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार जारी है... फिलहाल पुलिस अस्पताल पूरे मामले की छानबीन कर रही है.. <br />

Buy Now on CodeCanyon